शैक्षिक महासंघ का शपथ ग्रहण संपन्न


लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ इकाई की ओर से शिक्षक संगोष्ठी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी मौजूद रहे। दानिश आजाद ने समस्त ब्लाक कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।


संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौड़ ने संगठन के विषय में जानकारी दी। बख्शी का तालाब से अध्यक्ष आशीष मिश्रा, शैलेश शुक्ला महामंत्री, राकेश खन्ना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निर्दोष दीक्षित कोषाध्यक्ष, पंकज मिश्रा संगठन मंत्री आदि कार्यकारिणी में शामिल हुए। माल से अध्यक्ष कुंवर अवधेश सिंह, महामंत्री निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश पाठक आदि शामिल हुए। मलिहाबाद से संयोजक मंजुला रानी, सह संयोजक अरविंद पांडे कुलदीप सिंह यादव। विकास खण्ड गोसाईगंज से अंजना भारतीय अध्यक्ष, आशुतोष आर्य महामंत्री आदि ने शपथ ली।