विद्यालय के ईद मुबारक आयोजन पर अभिभावकों को आपत्ति, शिकायत

प्रयागराज : न्यायनगर पब्लिक स्कूल झूंसी ने अपने विद्यार्थियों से कुर्ता, पायजामा और टोपी पहनकर ईद मुबारक बोलते हुए वीडियो शेयर करने के लिए कहा तो अभिभावक विरोध में आ गए। 




यह भी कहा गया कि जो बच्चे इसमें हिस्सा लेंगे उन्हें वार्षिक परीक्षा में कुछ अंक भी दिए जाएंगे। संविधान के अनुच्छेद 28 का हवाला देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को ट्वीट किया। प्रशासन ने जांच झूंसी थाना को सौंपी है।