नामांकन कराने में फिसड्डी रहे बीईओ, वेतन रोका

महराजगंज चालू शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में बच्चों के नामांकन का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही चेताया गया है कि यदि इस कारण भविष्य में कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती हैं तो बीईओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।





बता दें कि जिले में इस बार 52,846 नए बच्चों का प्रवेश कराने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन कुल 30,122 बच्चों का ही प्रवेश हो सका है। यह लक्ष्य का 57 प्रतिशत ही है लक्ष्य पूरा नहीं होने पर विभागीय जिम्मेदारों ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन को रोक दिया है। कहा है कि यदि नामाकन का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दे।