ग्रीष्मावकाश के पूर्व किए जाने वाले आवश्यक कार्य



🔊रसोईया उपस्थिति तैयार कर ले

🔊शिक्षामित्र उपस्थिति तैयार कर ले

🔊अनुदेशक उपस्थिति तैयार कर ले

🔊एमडीएम का रिकॉर्ड व उपभोग तैयार कर ले

🔊 हाउस होल्ड सर्वे आदि का प्रारूप तैयार रखें

🔊 नवीन नामांकन का पूर्ण विवरण आदि तैयार रखें

🔊विद्यालय में कुल नामांकन छात्र संख्या बालक बालिका जातिवार आदि अपने पास नोट कर ले

🔊आवश्यक प्रपत्रों से संबंधित रजिस्टर या रजिस्टर की फोटो अपने मोबाइल में रख ले जिससे कि किसी भी प्रकार की सूचना मांगे जाने पर आपको परेशान ना होना पड़े और तत्काल सूचना उपलब्ध करा सकें

🔊20 मई के पश्चात तत्काल ही ऑनलाइन उपस्थिति भरना सुनिश्चित करें जिससे छुट्टी में किसी भी प्रकार की भूल ना हो

🔊अपनी शिक्षक डायरी आदि अन्य रजिस्टर रख लें, उसे अच्छे से पूर्ण व व्यवस्थित कर ले

🔊स्कूल रेडीनेस संबंधित रजिस्टर आदि पूर्ण कर लें

🔊बच्चों को गृह कार्य आदि देना सुनिश्चित कर ले

🔊विद्यालय में ताला बंद करने के पूर्व सुनिश्चित हो ले कि अच्छे से सुरक्षित बंद हो जाए ,कमरे में कोई पक्षी या कोई महत्वपूर्ण वस्तु ना बंद हो जाए

🔊समस्त साथी विद्यालय के महंगे सामान जैसे कि सिलेंडर आदि सुरक्षित जगह पर रख दे साथ ही विद्यालय के आसपास रहने वाले अभिभावक या रसोईया आदि को विद्यालय की सुरक्षा के लिए सहेज दें

🔊जिन विद्यालयों में पेड़ पौधे आदि लगे हुए हैं वह विद्यालय के आसपास रहने वाले अथवा स्वयं मौका निकाल कर उनकी देखभाल व सिंचाई अवश्य करें जिससे वह खराब ना होने पाये

🔊जो बच्चे विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में ना जुड़ें हो उनका नंबर लेकर उन्हें अवश्य जोड़ना सुनिश्चित करें जिससे कि ग्रीष्मावकाश में भी बच्चों से संपर्क बना रहे तथा वह किसी न किसी प्रकार से शिक्षण गतिविधियों से जुड़े रहे

🔊ब्लाक संसाधन केंद्र से मांगी गई सूचनाओं को अनिवार्य रूप से जमा कर दें जिससे कि छुट्टी के दौरान परेशान ना होना पड़े

🔊अपने संकुल तथा ब्लॉक के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से अवश्य बने रहे

🔊जिन बच्चों के अभी तक आधार कार्ड आदि ना बने रहे हो उन समस्त को अवश्य सहेज दे कि अवकाश के मध्य में अपना आधार कार्ड तथा अन्य प्रपत्र अवश्य पूर्ण करवा ले

🔊प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों का वेरिफिकेशन व रजिस्ट्रेशन अति महत्वपूर्ण है, जिन बच्चों का अभी तक रजिस्ट्रेशन व वेरीफिकेशन ना हुआ हो उनसे संबंधित डाटा अपने पास रख ले जिससे कि उक्त कार्य को आराम से पूर्ण कर सकें

🔊जिनका डीसीएफ अभी तक अपलोड ना हो वह साथी भी उक्त से संबंधित आवश्यक डाटा आदि अपने पास रख ले

🔊समस्त प्रकार की सूचनाओं को प्रदान किए जाने संबंधित डाटा अपने पास सुरक्षित रखें

🔊सावधानी व सुरक्षित रूप से स्वस्थ रहते हुए अपने ग्रीष्मावकाश का आनंद लें