नहीं दिखाई दिया चांद, ईद कल





लखनऊ/प्रयागराज: सभी मौलाना रविवार की शाम से ही आसमान की ओर से टकटकी लगाए थे, लेकिन चांद नहीं दिखाई दिया। मरकजी चांद कमेटियों ने देर शाम एलान किया कि ईद मंगलवार को मनाई जाएगी। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि रोजेदार 30वां रोजा सोमवार को रख सकेंगे। 


शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने देर शाम चांद न दिखाई देने और मंगलवार को ईद होने की घोषणा की।
तीन मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ईद की छुट्टी रहेगी। इसी तारतम्यता में दो मई को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। सूचना निबंधक शिष्टाचार आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दो मई को सुने जाने वाले केस अब चार मई को सुने जाएंगे और पांच मई को चार व पांच मई के केस सुने जाएंगे।