प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने मांगा पदस्थापन, शिक्षक विधायक के साथ एडी माध्यमिक से मिले, शासन को प्रस्ताव भेजने का दिया भरोसा

प्रयागराज : एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) वर्ष 2016 एवं 2021 की प्रतीक्षा सूची के चयनित काउंसिलिंग की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बुधवार को अभ्यर्थियों के साथ शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक (एडी) डा. महेंद्र देव से मुलाकात की।




 अभ्यर्थियों ने उन्हें वर्ष 2013 में दिवाकर सिंह की याचिका मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर निदेशालय द्वारा काउंसिलिंग कराकर पदस्थापन किए जाने का उदाहरण साक्ष्य के साथ दिया। अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, संदीप सिंह, अनीता सिंह, सुगंध सिंह आदि ने शिक्षक विधायक की मौजूदगी में अपर निदेशक को बताया कि चयन बोर्ड से चयनित कई अभ्यर्थि पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर पदस्थापन प्रक्रिया प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों से होनी है, परंतु पदस्थापन के लिए नियम में जटिलता होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। जटिलता का कारण प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का अपने ऊपर के अभ्यर्थियों से एनओसी लेने में समस्या, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रबंधक द्वारा अभ्यर्थियों को समय से सूचना नहीं देना या अत्यधिक विलंब करना है। अभ्यर्थियों के मुताबिक अपर निदेशक ने आश्वासन दिया है कि काउंसिलिंग कराने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन की अनुमति के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet