शिक्षक और नर्सों को मिला पुरस्कार


प्रयागराज,। नैनी के मवैया में स्थित आरके स्कूल ऑफ नर्सिंग में चौथा नर्सिंग उत्कृष्टता पुरस्कार व लैंप लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व संस्था प्रमुख डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान लीला बी व माला शर्मा ने जीएनएम व एएनएम अंतिम वर्ष की छात्राओं को मरीजों की सेवा करने की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम में एसआरएन अस्पताल में कार्यरत राधिका गुप्ता व लालती कुमारी (एएनएस), बेली अस्पताल की लीला बी (एनएस) व माला शर्मा (नर्सिंग ऑफिसर), कमला नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज में कार्यरत सोनाली लिविंग्सटन (नर्सिंग सुपरवाइजर), फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल स्टडीज गौहनिया की प्राचार्य ज्योति मार्थे (पीएचडी) आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। संस्थान की शिक्षक मरियम शेफाली दास को बेस्ट टीचर अवार्ड व रीता सिंह को बेस्ट डेडिकेटेड अवार्ड और युवत कुमारी को लॉयल टीचर अवार्ड दिया गया। संस्थान में अध्ययनरत जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा स्वाति सिंह व एएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा संजना पटेल को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड दिया गया।