यूपी में दो दिन मौसम का अलर्ट, भारी बारिश और तूफान की चेतावनी: देखें चेतावनी वाले जिलों के नाम

मौसम में शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं, दिन भर छाई बदली ने भी धूप से राहत दिलाई। हालांकि, सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 और 24 मई को 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज और चमक के साथ मद्धम से भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।


रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फतेहगढ़ में 45.9 डिग्री सेल्सियस, उरई में 43.0 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 42.5 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान मेरठ में 20.4 डिग्री सेल्सियस लखीमपुर खीरी में 22.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। रविवार को शहर का एक्यूआइ स्तर 129 तक दर्ज किया गया। अगले दो दिनों तक शहर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।


यहां हो सकती है भारी बारिश : 24 मई तक मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात और नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया में भारी बारिश की चेतावनी है।

यहां मद्धम बारिश की चेतावनी : बागपत, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा में 24 मई को मद्धम बारिश हो सकती है। 25 मई को शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत के आस-पास जिलों में बारिश हो सकती है। राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई तक प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।


इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी : कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ में 24 मई तक आरेंज अलर्ट के तहत गरज और चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है।