अयोध्या संवाददाता
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कादीपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय कादीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ही विद्यालय में मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार तो मिला, हालांकि उनके सैम्पल नहीं रखे गए थे। प्रकाश में आई कुछ एक अन्य कमियों में सुधार के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा को निर्देश दिए गए हैं।
कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में नामांकित छात्र संख्या 100 के सापेक्ष 57 छात्र उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापिका के अवकाश पर होने की जानकारी मिली। जबकि अन्य सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन में मेन्यू के अनुसार चावल दाल बना हुआ था, हालांकि उसका सैम्पल नहीं रखा गया था। निरीक्षण में उजागर हुआ कि नवीन निर्मित बाउण्ड्रवाल निर्धारित मानक के अनुसार नहीं है। ऐसे में सम्बन्धित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से वार्ता की गयी। अभिलेखों का रख-रखाव सन्तोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर कठोर चेतावनी दी गई। कमोवेश यही हाल उच्च प्राथमिक विद्यालय कादीपुर के निरीक्षण में मिला। कुल नामांकित छात्र संख्या 126 के सापेक्ष 73 छात्र उपस्थित मिले। यहां भी मध्यान्ह भोजन में मेन्यू के अनुसार चावल दाल बना था। लेकिन सैम्पल नहीं रखा गया था। दिव्यांग शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पाण्डेय ने खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा को कमियों को दूर कराने और एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।