बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का बढ़ा क्रेज ,गांव के बच्चों ने पकड़ी अंग्रेजी स्कूल की डगर


वाराणसी, बनारस के परिषदीय स्कूलों ने ‘स्कूल चलो’ अभियान में रिकार्डतोड़ एडमिशन किए हैं। विभाग के 140 अंग्रेजी स्कूल भी पीछे नहीं हैं। जिले के 140 सरकारी अंग्रेजी स्कूलों ने पिछले महीने लगभग 6000 प्रवेश लिये हैं। इनमें 12 स्कूल ऐसे हैं जिनकी छात्र संख्या 500 के करीब पहुंच गई है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कुल छात्र संख्या 29545 हो गई है।


बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में एडमिशन के लिए शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक उत्साहित हैं। नगर क्षेत्र के चार जोन भेलूपुर, आदमपुर, दशाश्वमेध और वरुणा पार में 11 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं जिनमें कुल 1391 बच्चे पढ़ रहे हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 129 स्कूलों में छात्र संख्या 28,154 है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों में करीब छह हजार नए प्रवेश हुए हैं इनमें शहरी स्कूलों में महज सौ नामांकन हुए शेष ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हुए हैं। खास यह कि प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल से आए बच्चों की संख्या इनमें सर्वाधिक है। सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाई का माध्यम पूरी तरह अंग्रेजी में ही रखा गया है। अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए विभाग ने 532 शिक्षकों की अलग से तैनाती की है। स्कूलों में छात्रों की संख्या देखते हुए इनके अलावा भी शिक्षकों की तैनाती की गई है। 140 स्कूलों में इस समय 112 प्रधानाध्यापक, 954 सहायक अध्यापक, 222 शिक्षामित्र और 17 अनुदेशक कार्यरत हैं।