विद्यालयों में मिली खामियों पर दिया नोटिस


वाराणसी। राज्य परियोजना की टीम ने जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया था। टीम को विद्यालय में कई खामियां मिली थीं। विद्यालयों में कार्य मानक के अनुरूप नहीं किए गए थे। बुधवार को राज्य परियोजना की टीम ने बीएसए को पत्र भेजकर मानक अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया है। 


वहीं, कार्य पूरा न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने को भी कहा है। बुधवार को बीएसए राकेश सिंह ने सभी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर ​कमियों को दूर करने का दिया निर्देश।