बहराइच : कैसरगंज पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता कानपुर देहात निवासी शिक्षिका के मामले का राजफाश कर दिया है। महिला को उसके पति ने मिलने के बहाने लखनऊ बुलाया था, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले को छिपाने के लिए शव को भारी लोहे से बांधकर लखनऊ स्थित इंदिरा नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में हत्यारोपित पति व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झीझक निवासी अशोक कुमार गुप्त ने अपनी बेटी सुरभि की शादी 2012 में लखनऊ के ठाकुरगंज चौक निवासी सौरभ अग्रवाल के साथ की थी। शादी के कुछ माह बाद पति व अन्य ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने बताया कि सुरभि बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करैला में शिक्षक पद पर तैनात थी। वह यहीं किराए के मकान में रहती थीं। चार साल पहले वह अलग-अलग रहने लगे थे। दो-तीन माह पूर्व दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बीती आठ मई को सौरभ ने सुरभि को लखनऊ मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। एसओ ने बताया कि सर्विलांस के सहारे पुलिस ने जब पति सौरभ अग्रवाल निवासी निवाजगंज थाना ठाकुरगंज व उसके साथी अरशद निवासी झंवाई टोला थाना चौक लखनऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पति ने गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की। अपने साथी अरशद के साथ मिलकर शव को 40 किलो का लोहा बांधकर उसने नहर में फेंक दिया था। हत्यारोपित को न्यायालय भेजा गया है।