छिबरामऊ। बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन बीईओ सुनील दुबे ने कहा कि विद्यालयों का शैक्षिक परिवेश बच्चों को लुभाने वाला होना चाहिए। इससे ही बच्चे मन लगाकर अध्ययन करेंगे। एआरपी कुलदीप यादव ने कहा कि शिक्षण के दौरान शिक्षक टीएलएम और प्रिंट रिच सामग्री का प्रयोग करें। एआरपी अनुपम अवस्थी ने गणित, एआरपी प्रभाकांत मिश्रा ने बुनियादी भाषण, शिक्षण सिद्धांत, मौखिक भाषा के विकास पर जोर दिया। प्रशिक्षण में शैलेंद्र दुबे, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news, primary ka master news,updatemart,