जिले में पांच नए बीईओ की हुई तैनाती


बरेली में खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) की कमी के चलते कई एक बीईओ पर अतिरिक्त प्रभार था।

बीईओ की तैनाती की मांग लगातार चल रही थी। अब शासन ने पांच बीईओ बरेली भेजे हैं। इनमें से तीन ने ज्वॉइन कर लिया है। इसमें मेरठ से तौसीफ अहमद, आगरा से विनोद कुमार, पीलीभीत से मदन लाल पहुंचे हैं। बीएसए ने जल्द ब्लॉक आवंटित करने की तैयारी शुरू कर दी है। बरेली में अभी 12 बीईओ तैनात हैं। बताया जाता है कि 15 ब्लॉक के साथ बरेली में चार जोन पर बीईओ की तैनाती होनी चाहिए।