प्रतियोगी छात्रों की मांग, शीघ्र शुरू हो नई शिक्षक भर्ती




टीजीटी एवं पीजीटी के चयनित अभ्यर्थियों को समायोजित किए जाने के बाद प्रतियोगी छात्रों ने मांग की है कि टीजीटी एवं पीजीटी के पांच हजार से अधिक पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाए। 



प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान कहना है कि चयन बोर्ड को काफी पहले ही पांच हजार से अधिक रिक्त पदों का अधिचायन मिल चुका है। चयन बोर्ड अगर अपना पोर्टल 10 से 15 दिनों के लिए खोल देता है तो रिक्त पदों की संख्या बढ़ जाएगी और ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर भी बढ़ेंगे। नई भर्ती पर वार्ता के लिए चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा गया था। मई के तीसरे हफ्ते में उनसे मिलने का समय दिया गया है।