दर्दनाक हादसे में शिक्षामित्र की मौत

कासिमाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधउत गांव के सामने कासिमाबाद-मऊ मार्ग पर मंगलवार की शाम मोटर साइकिल और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार शिक्षामित्र की मौत हो गई। साथ पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।


मरदह थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी राम रूप राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम (45) मंगलवार की शाम 4 बजे अपनी बाइक से मऊ के लिए निकला था। धर्मेंद्र ने बाइक पर गांव के ही सुमंत सिंह को बैठाया था। जैसे ही धर्मेंद्र कुमार कासिमाबाद- मऊ मार्ग पर सिधउत गांव के सामने पहुंचा कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर से दोनों लोग घायल हो गये। आसपास के ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र कुमार की बुधवार की सुबह 5 बजे मौत हो गई। धर्मेंद्र गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। धर्मेंद्र अपने तीन भाइयों में बीच में था। धर्मेंद्र की मौत की खबर पाकर पत्नी गुड़िया उर्फ सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल है। धर्मेंद्र की एक 12 वर्ष की बेटी पूजा है। दूसरी तरफ घायल सुमंत सिंह का इलाज अभी भी जिला अस्पताल मऊ में चल रहा है जहां स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है। बोलेरो और उसके चालक का पता लगाने में पुलिस लगी है।