कंपोजिट ग्रांट में घपले के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

सुल्तानपुर। धनपतगंज क्षेत्र के बड़नपुर प्राथमिक विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि में घपले के आरोप में प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी ने पांच मई को प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर का निरीक्षण किया था


निरीक्षण में पता चला कि विद्यालय में कई वर्ष से कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से कोई काम नहीं कराया गया लेकिन धनराशि आहरित हुई। स्पोर्ट्स ग्रांट में भी अनियमितता पाई गई। प्रसाधन में टाइल्स नहीं लगी थी। प्रेरणा तालिका में बच्चों की मैपिंग नहीं की गई थी। रिमेडियल क्लासेज संचालित नहीं पाए गए। क्यूआर कोड के बारे में प्रधानाध्यापक को कोई जानकारी नहीं थी। प्रधानाध्यापक की ओर से 30 अप्रैल 2022 के बाद शिक्षक डायरी भी नहीं भरी गई थी। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाई गई। कक्षा तीन के बच्चे हिंदी की किताब नहीं पढ़ पाए।

नामांकन के लिए प्रधानाध्यापक की ओर से सार्थक प्रयास भी नहीं दिखा। हाउस होल्ड सर्वे का कार्य भी नहीं हुआ मिला। खंड शिक्षाधिकारी की संस्तुति पर बीएसए दीवान सिंह यादव ने प्रधानाध्यापक शिवसहाय पांडेय को निलंबित करते हुए बल्दीराय ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्घ कर दिया है। बल्दीराय खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई है।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet