12 May 2022

औरैया व आगरा में प्रभारी बीएसए


लखनऊ। BSA औरैया चंदना राम इकबाल के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण डायट औरैया के उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं आगरा के डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार को बीएसए के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आगरा के बीएसए सतीश कुमार को हाल ही में निलम्बित किया गया है।