छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में परिषदीय शिक्षक गिरफ्तार, कोर्ट से भेजा गया जेल

कानपुर देहात , मूसानगर। क्षेत्र के एक गांव के परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।


थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा वहीं के परिषदीय विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है। छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि फतेहपुर थाना हथगांव के छिबलहा निवासी राजेंद्र कुमार गांव के परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं।

28 अप्रैल को पुत्री स्कूल गई थी। इसी दिन शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। घर आकर पुत्री ने आपबीती बताई। थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।