शिक्षामित्र ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाली आपत्तिजनक पोस्ट, बीएसए ने कहीं कार्रवाई की बात


ग्रुप में एक शिक्षामित्र shikshamitra ने आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दीपोस्ट करने वाले शिक्षामित्र के खिलाफ ग्रुप group में जुड़े लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले को लेकर बीएसए BSA के पास लिखित में कोई शिकायत नहीं पहुंची है।



समस्त शिक्षक Teacher नगर क्षेत्र एक मुख्यालय स्तर से ग्रुप group बनाया गया है। जिसमें एडमिन शिक्षा विभाग shiksha vibhag के प्रमुख लोग हैं। ग्रुप में कई अफसरों समेत 100 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षामित्र जुड़े हैं। बीते दिन ग्रुप में जुड़े एक शिक्षामित्र ने आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी। पोस्ट जब ग्रुप group में जुड़े अन्य लोगों ने देखी तो दंग रह गये और इसकी शिकायत बीएसए BSA से की। बीएसए BSA डॉ. महेंद्र प्रताप ने बताया कि शिक्षामित्र shikshamitra के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई की जायेगी।