प्रेस विज्ञप्ति: शिक्षक भर्ती के नये विज्ञापन को जारी करने के साथ ही चयन बोर्ड अध्यक्ष से निम्न बिंदुओं पर हुई सकारात्मक वार्ता


*प्रेस विज्ञप्ति:*-
✍️✍️✍️
*आज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर विक्की खान के नेतृत्व में 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्ष चयन बोर्ड श्री वीरेश कुमार से 11:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक वार्ता हुई l वार्ता के क्रम में उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि--*
1-नया विज्ञापन वर्ष 2022 को जून माह में विज्ञापित कर दिया जाएगा तथा जो सीटें बढ़ेंगी उनको इसी विज्ञापन में समाहित किया जाएगा l विज्ञापन के एक कॉलम में यह लिखा रहेगा की सीटें घट बढ़ सकती हैं l
2-संस्कृत विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक की भर्ती को लेकर एक प्रस्ताव शासन में भेजा गया है प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद इस भर्ती को चयन बोर्ड द्वारा निष्पादित किया जाएगा l
3-कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती पर उन्होंने बताया कि अभी तक कंप्यूटर शिक्षकों का एक भी अधियाचन चयन बोर्ड को प्राप्त नहीं है l अधियाचन प्राप्त होने की स्थिति में उनकी भर्ती, चयन बोर्ड द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में की जाएगी l
4-विज्ञापन वर्ष 2011 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा परिणाम जिसमें 83 सीटों का अधियाचन प्राप्त था, में से 50 सीटें समाप्त हो चुकी हैं l लगभग 33 सीटें बची हैं l चयन बोर्ड के नए सदस्यों के आने के उपरांत बोर्ड की मीटिंग में इन पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा l
5-विज्ञापन वर्ष 2016 एवं विज्ञापन वर्ष 2021 के बचे हुए लगभग 14 अभ्यर्थियों का समायोजन रिक्तियों के प्राप्त होने पर किया जाएगा l
6-विज्ञापन वर्ष 2016 एवं विज्ञापन वर्ष 2021 के प्रतीक्षा सूची में चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियम 13( 3) के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्ति प्रदान की जाएगी l अगर शासन स्तर से 13 (3 ) नियम में कोई छूट मिलती है तो चयन बोर्ड द्वारा काउंसलिंग के तहत नियुक्ति कराने पर विचार किया जा सकता है l
टीजीटी-पीजीटी जीआईसी एलटी अंग्रेजी विषय से सम्बंधित निःशुल्क नोट्स और सफलता का सीक्रेट जानने के लिए अभी 9453187618 पर व्हाट्सएप करें। श्री पवन तिवारी जीआईसी शिक्षक अंग्रेजी