नई दिल्ली: तेज लू के बीच सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत देते हुए स्कूलों से कहा है कि वे सुबह जल्द खोलें व दोपहर से पहले बंद भी कर दें। स्कूलों को बच्चों को ड्रेस कोड की अनिवार्यता से राहत देने का सुझाव भी दिया गया है, जिसमें उन्हें नेक टाई और लेदर शूज में ही आने की बाध्यता से छूट शामिल है। इसकी जगह उन्हें आरामदायक कपड़ों और स्पोट्र्स शूज में आने की इजाजत देने का सुझाव दिया गया है।
स्कूली बच्चों को तेज गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा मंत्रलय ने बुधवार को स्कूलों और बच्चों के लिए एक अहम गाइडलाइन जारी की। इसमें स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को अनुकूल बनाने, खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों को बाहर धूप में संचालित नहीं करने और स्कूलों के खुलने के घंटों में लगातार कमी लाने का सुझाव भी शामिल है। स्कूली बसों और वैन को भारी भीड़ से मुक्त रखने और उनमें पीने के पानी की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया गया है। अभिभावकों को सुझाव दिया गया है कि वे बच्चों को बसों या वैन से भेजने की जगह उन्हें भेजने और लाने की व्यवस्था खुद ही संभाले तो ज्यादा बेहतर होगा। बच्चों को पानी की बोतल साथ रखने और ताजा खाना खाने का सुझाव दिया गया है। शिक्षकों से इस पर निगाह रखने को कहा गया है। शिक्षा मंत्रलय ने इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की लू और गर्मी से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं रखने का निर्देश दिया है। इनमें परीक्षा कक्ष में पंखे की व्यवस्था करने और पीने के पानी की व्यवस्था करने आदि का निर्देश शामिल हैं। बच्चों को पर्याप्त पानी पीने, यदि कोई दिक्कत हो तो ओआरएस का इस्तेमाल करने और सिर को ढकने, जिसमें टोपी लगाने का सुझाव दिया है।