जूनियर स्कूलों में संचालित होगा जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम

 

महराजगंज जूनियर व कस्तूरबा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने व उनको जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से जिले के सभी जूनियर व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य व शिक्षा की दृष्टि से बेहतर ढंग से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।



किशोरावस्था से लेकर युवावस्था के बीच में युवाओं के शरीर में विभिन्न प्रकार के बदलाव होते हैं। जानकारी के अभाव में इस दौरान कुछ विद्यार्थी गलत रास्ते पर भी भटक जाते हैं। ऐसे में इस उम्र के विद्यार्थियों को सही रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए जिले में संचालित होने वाले सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

स्कूलों में कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए जिले स्तर से मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों को चयनित करते उन्हें प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।