बागपत :
वाह रे शिक्षा, बड़का गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिस शिक्षक को छात्र की पिटाई करने के मामले में निलंबित किया गया, उसे उसी स्कूल से अटैच कर दिया गया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे है। उन्होंने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। शिक्षक को वहां से हटाने की मांग की।
बता दें कि बड़ौत क्षेत्र के बड़का गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक ने कार न धोने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर डाली थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीएसए राघवेंद्र सिंह ने आरोपी शिक्षक हारूण अली मुनव्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को बड़का गांव के काफी ग्रामीण बीएसए कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि निलंबित किए गए शिक्षक हारूण अली मुनव्वर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय से ही अटैच कर दिया गया है। जिससे अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है। गत दिवस गांव में आयोजित हुई पंचायत में भी शिक्षक के स्थानांतरण की मांग की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बीएसए से बच्चों की भयमुक्त पढ़ाई के लिए आरोपी शिक्षक का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में नीरज कुमार, सतवीर सिंह, अभिषेक त्यागी, विपिन कुमार, सोनू, सचिन, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।
.