दो विद्यालयों से हजारों की चोरी, प्रधानाध्यापकों ने थानों में तहरीर दी


ज्ञानपुर / घोसिया। शुक्रवार की रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो विद्यालयों का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। शनिवार को सुबह प्रधानाध्यापकों ने थानों में तहरीर दी।


ज्ञानपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कंसापुर में तैनात प्रधानाध्यापक सुषमा यादव ने ग्राम प्रधान कोमल पाल के साथ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात में चोर रसोई कक्ष का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर समेत अन्य सामान उठा ले गए। दूसरी घटना औराई ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हरिनारायणपुर में हुई। प्रधानाध्यापक चंद्रकेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि रात में चोर लैपटॉप, प्रिंटर, सरकारी कागजात, दो भरे हुए सिलिंडर, दो खाली सिलेंडर, चार भगोना, एक बड़ा एलपीजी चूल्हा, बर्तन उठा ले गए.