प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए समर कैंप लगाने की पहल हो चुकी है। अब शिक्षकों के लिए विभाग की तरफ से 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन योग शिविर लगने जा रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा, परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 31 मई से 14 जून तक आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) एलनगंज में सुबह पांच से सात बजे तक शिविर लगेगा।
यह पूरी तरह से निश्शुल्क होगा। इसमें शिक्षक व कर्मचारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को ला सकते हैं। मुख्य प्रशिक्षक जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष कुमार मौर्य, जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम खान होंगे। सह प्रशिक्षक ब्लाक व्यायाम शिक्षक चाका, सोरांव, करछना, होलागढ़ व नगर क्षेत्र रहेंगे। प्रशिक्षणार्थी साथ चादर या योगा मैट, एक बोतल पानी भी ले आएं तो अच्छा रहेगा।