खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ को भी दी नोटिस, दस स्कूलों का किया निरीक्षण
अमेठी।
बीएसए द्वारा जनपद के 10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। दो प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकते हुए 4 अन्य प्रधानाध्यापको को नोटिस दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ को भी नोटिस जारी की गई है।
बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने प्राथमिक विद्यालय मटियार बघौरा का निरीक्षण किया। जहां 53 बच्चों के नामांकन के सापेक्ष 29 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं मिली। सफाई कर्मचारी किस्मती देवी हफ्ते में केवल एक दिन आती हैं। प्रधानाध्यापक को हैंडवाशिंग यूनिट सबमर्सिबल इत्यादि सही कराने के निर्देश दिए गए। गड़बड़ी के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। यहां से बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय भुसियांवा पहुंचे। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है किंतु गेट नहीं लगा है। विद्यालय जाने के लिए रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है। सबमर्सिबल पंप लगा है किंतु इलेक्ट्रिक कनेक्शन 200 मीटर होने के कारण नहीं हो पाया है। विद्यालय में टाइल्स नहीं लगी है। रंगाई पुताई का कार्य ठीक से नहीं हुआ है। स्कूल का नाम सही से नहीं लिखा है। शौचालय की पेंटिंग भी नहीं हुई है। मध्यान्ह भोजन मीनू, बाल अधिकार इत्यादि की पेंटिंग नहीं है। इस संबंध में हेड मास्टर सुमन त्रिपाठी का वेतन रोकते हुए निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं सही कराएं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय रंगवरिया में भी प्रधानाध्यापक द्वारा बाउंड्री वाल की रंगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया। विद्यालय में साफ सफाई नहीं थी। 63 बच्चों के सापेक्ष केवल 35 बच्चे उपस्थित मिले। इस संबंध में प्रधानाध्यापक माता प्रसाद का वेतन रोकते हुए निर्देशित किया गया कि विद्यालय की ठीक से रंगाई पुताई करा लें एवं विद्यालय में साफ सफाई कराते हुए अपना स्पष्टीकरण फोटो सहित प्रस्तुत करें। प्राथमिक विद्यालय धनापुर प्राथमिक विद्यालय डालव और प्राथमिक विद्यालय मटियार बघौरा तथा प्राथमिक विद्यालय मनीरामपुर के प्रधानाध्यापक को नोटिस दी गई। रंगाई पुताई के लिए सभी प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया कि रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण करें। प्राथमिक विद्यालय थौरा में शिक्षामित्र श्याम बहादुर हस्ताक्षर कर अनुपस्थित थे। जिनका एक दिन का वेतन रोका गया है।
.