आपस में भिड़ीं शिक्षिकाएं, तीन घंटे तक चला हंगामा

सैफई ग्राम पंचायत वजीरपुर मजरा पतापुरा में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह आठ बजे दोनों स्कूल की शिक्षिकाएं भिड़ गई। तीन घंटे तक हंगामा चला। दोनों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए। प्रधान के समझाने पर दोनों शांत हुई।





एक शिक्षिका का कहना रहा कि उन्हें जाति सूचक गालियां दी गई। दूसरी शिक्षिका का आरोप था कि प्रवेश के लिए कोई आता है तो उसे भड़का कर भगा दिया जाता है। इसकी शिकायत बीएसए से की गई है। इसी बात को लेकर दोनों शिक्षिकाओं में सुबह आठ से लेकर



11 बजे तक बहसबाजी और हंगामा होता रहा। ग्राम प्रधान महावीर सिंह यादव ने समझाकर शांत कराया। प्रधान ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं में अक्सर झगड़ा होता रहता है। कई बार अधिकारियों ने समझौता कराया। दो दिन बीतने के बाद फिर झगड़ा शुरू कर देती है। प्रधानाध्यापिका सुमन का कहना है उन्होंने अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इन दोनों के बीच वह नहीं पड़ना चाहतीं। उनके साथ भी बदतमीजी करने पर उतारू हो जाती है।

primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news, primary ka master news,updatemart,