एमडीएम में मिली गड़बड़ी कार्रवाई की संस्तुति

मिर्जापुर। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय मुंहकुचवा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई। कारवाई के लिए बीएसए सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। निरीक्षण में एमडीएम में अनियमितता सामने आई। एमडीएम के मीनू के हिसाब से बनी तहरी में अनियमितता पकड़ी गई।






कंपोजिट विद्यालय में उपस्थित 339 विद्यार्थियों के लिए 42 किलोग्राम चावल की तहरी बननी चाहिए था, लेकिन मात्र 10 किलोग्राम चावल की तहरी बनवाई गई थी। रसोइया ने 10 किलो चावल से तहरीर बनाने की जानकारी दी, जबकि प्रधानाध्यापिका ने 25 किलोग्राम चावल से तहरी बनाए जाने की बात कही। आकलन में पता चला कि बच्चों पर एक हजार रुपये धनराशि खर्च की गई थी, जबकि 2091 रुपये खर्च की जानी चाहिए थी। एडी बेसिक ने अपनी जांच आख्या आयुक्त स्कूली शिक्षा महानिदेशक समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज कर कार्रवाई की संस्तुति की है। उधर, अभिलेखों के निरीक्षण में यह मामला सामने आया कि सहायक अध्यापिका शिवानी सिंह लगभग तीन वर्षों से कंपोजिट विद्यालय रानीकर्णावती नगर पालिका से संबद्ध हैं, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओर से प्रत्येक बैठकों में कहा जाता है कि जिले में कोई भी अध्यापक या अध्यापिका संबद्ध नहीं है। निरीक्षण के दौरान यह भी जानकारी मिली कि शिक्षा मित्र अंकिता मालवीय 23 अप्रैल तथा अनुदेशक राजेश कुमार शर्मा 28 अप्रैल को बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित रहे। एडी बेसिक को निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विद्यालय में एक प्रधानाध्यापिका, 12 सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र एवं एक अनुदेशक कार्यरत हैं। संवाद

primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, updatemarts,uptet news, primary ka master current news today,updatemart