सादाबाद शिक्षा के स्तर में सुधार के उद्देश्य से बुधवार को एसडीएम और एबीएसए द्वारा करवा देहात के विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
वन विभाग गली स्थित डीसी पब्लिक स्कूल खुला पाया गया। यहां प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक उपस्थित थे, लेकिन एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं मिला। विद्यालय को बंद करा दिया गया। कृपा रोड स्थित श्री राम एकेडमी निरीक्षण के समय संचालित था। विद्यालय को कक्षा छह से दसवीं तक की मान्यता प्राप्त है। एसडी पब्लिक स्कूल कृपा गली का भी निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय के पास भी मान्यता संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी थी। श्री आरबीडी पब्लिक स्कूल जलेसर रोड भी निरीक्षण में बंद पाया गया, जबकि बहादुरपुर देवकरन में कोई विद्यालय संचालित नहीं मिला। कानल पब्लिक स्कूल सहपऊ भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। इस मौके पर एसडीएम शिव सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार सिंह नायव तहसीलदार रामगोपाल खंड शिक्षा अधिकारी शुभम कुमार सामिल रहे। संवाद