बहराइच, परिषदीय विद्यालयों के कक्षा तीन तक सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की जरूरी योग्यता प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और के संख्या ज्ञान मिशन यानी निपुण भारत मिशन प्रारम्भ किया गया है । मिशन की सफलता के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल वाटिका से कक्षा- तीन तक के बच्चों में सत्र 2026- 27 तक न्यूनतम योग्यता
प्राप्त करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ-साथ समन्वय कर समय से लक्ष्य पूरा करने को कहा। डीएम ने शिक्षकों किया कि निपुण भारत मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से टास्क फोर्स के सदस्यों को मिशन के नियमों से रूबरू कराया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।