मानसून तीन दिन पहले ही पहुंचा केरल, यूपी में 18 जून तक दस्तक


लखनऊ। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तीन दिन पहले ही 29 मई को केरल में दस्तक दे दी है। केरल में सामान्य तौर पर एक जून को मानसून पहुंचता है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि केरल में  शनिवार से बारिश हो रही है।


मौसम विभाग के अनुसार केरल में आए मानसून से संकेत मिल रहे हैं कि मानसून यूपी में गोरखपुर के रास्ते 18 जून को प्रवेश करेगा। वहीं यह लखनऊ में 20 से 22 जून तक आ सकता है। हालांकि मानसून की सक्रियता में स्थानीय कारणों का भी बहुत महत्व है, स्थानीय कारण यदि बहाना नहीं बने तो मानसून सामान्य चाल से चलता हुआ समय पर आ जाएगा।