परिषदीय शिक्षकों की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 17 से, ऐसे कर सकेंगे प्रतिभाग




लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान (एससीईआरटी) की ओर से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 17 मई से होगी। इसमें जिले स्तर पर योग प्रतियोगिता में जीते शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का प्रसारण परिषद के यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।


परिषद के संयुक्त सचिव एके सिंह के अनुसार 17 व 18 मई को महिला शिक्षिकाओं और 19 व 20 मई को पुरुष शिक्षकों की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसका आयोजन एससीईआरटी में ही होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 शिक्षक पुरस्कृत किए जाएंगे। प्रदेश भर से शिक्षकों की सहभागिता के लिए पहली बार व्यूअर्स अवॉर्ड भी रखा गया है। यानी यू-ट्यूब चैनल से लाइव जुड़कर जो शिक्षक उत्कृष्ट योग करने वाले शिक्षकों के बारे में बताएगा और निर्णायक मंडल के सदस्य उसके निर्णय से प्रभावित होंगे तो संबंधित शिक्षक को भी पुरस्कृत किया जाएगा।