प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षासे वंचित रह गए परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। यह प्रायोगिक परीक्षा 17 से 20 मई के बीच कराई जाएगी। इसमें 1,03,798 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा-2022 से वंचित रह गए परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। यह प्रायोगिक परीक्षा 17 से 20 मई के बीच कराई जाएगी। इसमें 1,03,798 परीक्षार्थी शामिल होने हैं। परीक्षार्थियों का विषय और विद्यालयवार विवरण बोर्ड ने पहले ही प्रधानाचार्यों के माध्यम से पोर्टल पर जुटा लिया था। लिखित परीक्षा के बाद यूपी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा 20 अप्रैल से चार मई के मध्य मंडलवार दो चरणों में कराई थी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने अब परीक्षा की नई तिथि घोषित कर परीक्षार्थियों से कहा है कि वह अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर निर्धारित तिथि पर परीक्षा में सम्मिलित हों। साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि इसके पश्चात किसी परीक्षार्थी को कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। सचिव के मुताबिक लिखित परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराने की बाध्यता छूटे परीक्षार्थियों के लिए खत्म कर दी गई है। इसकी वजह कुछ केंद्रों पर चार-छह ही परीक्षार्थियों का होना है। ऐसे में जिन विद्यालयों में प्रयोगशाला और सीसीटीवी की सुविधा है, वहां परीक्षा कराई जाएगी। जहां यह सुविधा नहीं है, वहां के परीक्षार्थियों के लिए सुविधायुक्त विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी सूचना तथा प्रयोगात्मक परीक्षकों के नियुक्ति पत्र आदि संबंधित विद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड करा दिए गए हैं। इन्हें जिला विद्यालय निरीक्षकों के पोर्टल एवं संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है।