104 परिषदीय स्कूलों को संवारेंगे राजपत्रित अधिकारी

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के स्तर में सुधार के लिए एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जनपद में तैनात समूह ‘क’ और ‘ख’ के राजपत्रित अधिकारियों ने 104 स्कूलों को गोद लिया है। अफसर इन विद्यालयों की समस्त अवस्थापना सुविधा, पठन-पाठन के विकास में सहयोगी बनेंगे।




 शासन की मंशा है कि शासकीय और व्यक्तिगत प्रयास से स्कूलों की सूरत बदली जाए। कुछ स्कूलों को माडल बनाया जाएगा जिससे अन्य विद्यालय भी प्रेरित हों। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बहादुरपुर विकासखंड के प्रा.वि. सोनौटी, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने इसी विकासखंड के प्रा.वि. अमरसापुर, अपर जिलाधिकारी नगर ने कम्पोजिट वि. तेंदुई, एडीएम प्रशासन ने प्रा.वि.नैका को गोद लिया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि डीएम ने जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परिषदीय स्कूलों के परिवेश को आकर्षित बनाएं।