पीडीडीयू नगर । उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के बैनतले तले महिला शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए सत्येन्द्र बहादुर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान महिला शिक्षकों की समस्याएं सुनाई और उसके समाधान की मांग को
एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डॉ. सुनीता तिवारी के नेतृत्व में महिला शिक्षकों ने विधानसभा चुनाव में महिला शिक्षिकों की ड्यूटी को सही तरीके से कराने के साथ बोर्ड परीक्षा में महिला शिक्षकों की ड्यूटी के सेंटर को व्यवस्थित करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं ज्ञापन सौंप कर सत्यापन के बाद महिला शिक्षकों के प्रमाण पत्र वापस करने, मातृत्व व बाल्यकाल देखभाल अवकाशको समय से स्वीकृत करने की मांग की। इस मौके पर बोईओ सुरेन्द्र बहादुर, हेमलता वर्मा, बंदना वर्मा, प्रतिभा रहीं।