खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बिजनौर स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था और अध्यापकों के समय की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व डीसी से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व डीसी ने पचास विद्यालयों का निरीक्षण किया निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए और स्पष्टीकरण मागा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 50 विद्यालय का औचक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा एवं मध्याहन भोजन योजना से कराया गया।
निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक दो अनुदेशक, छह शिक्षामित्र समेत कुल 12 अनुपस्थित पाए गए इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगा गया