Primary ka master: BSA के औचक निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों से जवाब-तलब

 बर्डपुर क्षेत्र के बीआरसी BRC स्थित प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya बर्डपुर प्रथम में बीएसए BSA देवेंद्र कुमार पांडेय के औचक निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षकों teacher से जवाब-तलब किया गया है।बीएसए BSA ने सत्र शुभारंभ के पहले दिन बर्डपुर प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya प्रथम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक Headmaster को छोड़ शिक्षक व शिक्षामित्र नदारद थे। बीएसए BSA ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है।






बीएसए BSA ने सत्र शुभारंभ होने के पहले दिन विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने कई विद्यालय पहुंचे। बर्डपुर बीआरसी BRC में स्थित प्राथमिक विद्यालय बर्डपुर प्रथम में पहुंचे तो प्रधानाध्यापक Headmaster आशीष चौधरी को छोड़ अन्य स्टॉफ नदारद रहा। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक शालिनी वाजपेई, निशी श्रीवास्तव, शिक्षामित्र ध्यानचंद व अनीता पांडेय ड्यूटी पर नहीं थी। बीआरसी BRC परिसर में ही चल रहे विद्यालय से शिक्षकों techers का गायब होना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को घर बैठने की छूट नहीं है। चारों नदारद शिक्षक व शिक्षामित्र को पत्र लिख कर जवाब तलब किया जा रहा है। संतुष्ट प्रद जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि बर्डपुर प्रथम का प्राथमिक विद्यालय अक्सर बंद रहता है। नदारद शिक्षकों पर बीईओ की मेहरबानी भी रहती है, इसलिए कोई एआरपी चेक करने तक नहीं जाता है।