DM ने परखी मिड-डे-मील की गुणवत्ता, बच्चों से हल करवाने सवाल


 डीएम ने सदर स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
चंदीली डीएम संजीव सिंह ने मंगलवार को सदर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति व मिड डे मील को गुणवत्ता परखी। साथ ही बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए और कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों से हिंदी इंग्लिश को किताब पढ़वाई। डीएम ने बच्चों से पड़ोसी देशों के नाम, राष्ट्रीय पशु व पक्षी के नाम सहित सामान्य ज्ञान व अध्यापकों से कक्षावार टाइम टेबल की जानकारी भी ली।


जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों से कहा कि पढ़ने में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर जोड़, गिनती, पहाड़ा हल कराया जाए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं देख गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई के निर्देश दिए।