कोर्ट आदेश पर BSA ने सुनवाई के लिए 11 शिक्षामित्र को किया तलब



फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने कोर्ट के आदेश पर सुनवाई के लिए 11 शिक्षामित्रों को तलब किया है। उनको 11 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है।


वर्ष 2017-18 में जिले के शिक्षामित्रों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया गया था। उनको मूल विद्यालय से अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया। बाद में शासन ने समायोजन निरस्त कर शिक्षामित्रों को अपने-अपने मूल विद्यालय जाने के आदेश दिए थे। शिक्षामित्र राधेश्याम, जगतपाल, सुधीर कुमार, प्रियंवदा, दयानंद, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, अतुल प्रताप सिंह, रामकुमार, किशन कुमार व श्याम दयाल ने मूल विद्यालय में तैनाती नहीं ली और कोर्ट चले गए। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग के पक्ष में फैसला दिया। बीएसए लालजी यादव ने बता कि कोर्ट आदेश पर शिक्षामित्रों के प्रकरण का निस्तारण करने के लिए 11 अप्रैल को सुनवाई की तिथि लगाई है। 11 शिक्षामित्रों को सुनवाई के दौरान उपस्थित होने का आदेश दिया है। (संवाद)