गाजियाबाद, नोएडा के स्कूलों के स्कूलों में कोरोना संक्रमित मिलने पर मेरठ में अलर्ट


गाजियाबाद, नोएडा के स्कूलों में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मेरठ जिले में डीएम के.बालाजी ने अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय, कॉलेजों और सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी कर बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार आदि होने पर अनिवार्य तौर से कोरोना की जांच कराने को कहा है, साथ ही अभिभावकों को ऐसे बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की सलाह दी है।


गाजियाबाद, नोएडा की स्थिति को देखते हुए डीएम ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए को तीन दिन में स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना, स्कूल-कॉलेज में सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, पेट दर्द से पीड़ित बच्चों की जांच कराना सुनिश्चित करने को कहा है। अभिभावकों से अपील की है कि ऐसे बच्चों को स्कूल न भेजा जाए। 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का कोरोना टीकाकरण अनिवार्य तौर से कराया जाए। रजिस्ट्रार, डीआईओएस, बीएसए को तीन दिन में यह प्रमाण पत्र देने को कहा गया है कि स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट में गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि हाल के दिनों में गाजियाबाद, नोएडा में काफी छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐसे में सतर्क होना जरूरी है।