बलरामपुर। निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का शोषण न किए जाए। जिले के सभी विकास खंडों में शिक्षक-छात्र अनुपात की विसंगति को दूर किया जाए। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाए। शिक्षकों का मानदेय प्रत्येक माह की पहली तारीख तक भुगतान कर दिया जाए।
यह बातें रविवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जाता है। शिक्षकों के शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाए। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री तुलाराम गिरि ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक, शिक्षामित्र व रसोईयों का मानदेय तत्काल दिया जाए।
ब्लॉक स्तर पर कैंप लगवाकर विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाया जाए। बैठक में मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार द्विवेदी, सुभाष चंद्र मिश्र, चंद्रेश मिश्र, प्रदीप चौहान, नीरज द्विवेदी, राघवेंद्र मिश्र व आनंद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।