शिक्षिका गायब, शिक्षामित्र ने बनाया जबरदस्ती अटेंडेंस , स्पष्टीकरण तलब


बहराइच, तेजवापुर ब्लाक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय खमरिया शुक्ल का गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। कई दिनों से शिक्षिका गायब मिली, तो शिक्षामित्र के जबरदस्ती उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया। दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

ब्लॉक क्षेत्र के खमरिया शुकुल संविलियन विद्यालय में अरुण अरोरा सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 27 मार्च से बिना अवकाश लिए विद्यालय से गायब हैं। सूचना मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुरुवार को दोपहर 11 बजे निरीक्षण पर पहुंचे। विद्यालय में उनका अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं मिला। प्रधानाचार्य से उन्होंने जानकारी ली। जांच में शिक्षामित्र भी विद्यालय में नहीं मिले, लेकिन उपस्थिति पंजिका में उनका हस्ताक्षर पाया गया। बीएसए के पूछने पर प्रधानाचार्य ने आप बीती सुनाई। जबरदस्ती रजिस्टर में अपना हस्ताक्षर करते हैं। बीएसए ने शिक्षिका व शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण तलब किया है। 72 घंटे के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।