चुनाव ड्यूटी में मृत कर्मियों को मिलेगी अनुग्रह राशि

लखनऊ। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान मृत सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों के आश्रितों को जल्द ही 15 लाख रुपये प्रति परिवार की दर से अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। 



मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा इस बाबत ब्यौरा संकलित करवाया जा रहा है। इन कार्मिकों में केन्द्रीय सुरक्षा बल के अलावा ईवीएम का रख रखाव करने वाली कम्पनियों के कर्मचारियों के साथ ही किराये पर ली गई बसों, टैक्सियों के ड्राइवर, वेब कास्टिंग करने वाले कैमरामैन आदि गैर सरकारी कार्मिक भी शामिल हैं।