राज्य ब्यूरो, लखनऊ : जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)
गोरखपुर के प्राचार्य भूपेंद्र कुमार
सिंह को निलंबित कर दिया गया
है। प्राचार्य डायट गोरखपुर अपने
पदीय दायित्वों के निर्वहन में
लापरवाही बरतने, शासनादेशों का
उल्लंघन करके निर्धारित दर से
अधिक भुगतान करने जैसी गंभीर
अनियमितताओं का दोषी पाया गया
है। शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव
से निलंबित करके अनुशासनिक
कार्रवाई शुरू की है। अनुशासनिक
जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक
बेसिक कार्यालय शिक्षा निदेशक
बेंसिक लखनऊ गणेश कुमार
को जांच अधिकारी नामित किया
गया है। निलंबन अवधि में भूपेंद्र
कुमार सिंह निदेशक राज्य शैक्षिक
अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी ) कार्यालय उप्र
लखनऊ सं संबद्ध किया गया है।
कुशीनगर जिले के प्रभारी प्राचार्य
डायट जाबेद आलम आजमी को
अनियमितता में दोषी पाए जाने
पर अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की
गई है।