अध्यापिका को अश्लील मेसेज और वीडियो भेज ब्लैकमेल कर रहा युवक, रिपोर्ट दर्ज


 बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक अध्यापिका को गाजियाबाद निवासी युवक ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं साथ ही आरोपी उसे धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


नगर कोतवाली के ऊपरकोट इलाका निवासी एक युवती ने बीते दिनों एसएसपी की शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह नगर के ही एक स्कूल में अध्यापिका है। पीड़िता के पिता, मां व भाई की पूर्व में हो बीमारी आदि के चलते मौत हो चुकी है। उसने बताया कि मां के इलाज के दौरान

वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ हुई थी। उक्त युवक के दोस्त अमित त्यागी


उर्फ मोनू ने पीड़िता का नंबर उससे से ले लिया। आरोपी पीड़िता से फोन कॉल व व्हाटसएप के जरिए बात करने लगा।

आरोप है कि वर्ष 2019 में आरोपी ने आत्महत्या की धमकी देकर पीड़िता का फोन ले लिया था। इसके बाद से आरोपी लगातार फेक आईडी बनाकर पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। साथ ही पीड़िता के रिश्तेदारों व दोस्तों को भी आपत्तिजनक टिप्णी करता है। कई बार पीड़िता का रिश्ता भी आरोपी ने इसी तरह तुड़वा दिया है। मामले में एसएसपी के आदेश के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।