पेपर लीक प्रकरण में बलिया के डीआईओएस और डीएम को बर्खास्त करने के लिए प्रदर्शन

 

बरेली। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान बलिया में पेपर आउट होने की सूचना डीएम को देने पर तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध मंगलवार को पत्रकारों ने एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला। पत्रकारों ने गिरफ्तार किए गए तीनों पत्रकारों की तुरंत रिहाई के साथ बलिया के डीएम और डीआईओएस की बर्खास्तगी की मांग की।



एसएसपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने कहा कि बलिया के जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी गर्दन बचाने के लिए निर्दोष पत्रकारों को जेल में डाला है। पत्रकारों ने पेपर आउट होने के बाद समाचार प्रकाशित किया तो अपनी नाकामी छुपाने के लिए उन्हें ही जेल भेज दिया गया। पत्रकारों ने मांग की कि निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को तत्काल रिहा कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। पेपर आउट होने के मामले में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। प्रदर्शन के बाद पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसएसपी को सौंपा प्रदर्शन में आशीष गुप्ता, अनूप मिश्रा, केजी राज, अजय कश्यप, मनोज कुमार, कुमार विनय, दीपक शर्मा, हरीश शर्मा अंश माथुर, अशोक गुप्ता आदि शामिल थे।