धनघटा समय से प्राथमिक विद्यालयों पर पहुंचकर पढ़ाई शुरू करने के प्रति परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का किस तरह निर्वहन कर रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण सोमवार को विकास खंड हँसर बाजार के बैरहा में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर देखने को मिला। सुबह आठ बजे विद्यालय का गेट बंद था और बाहर खेल रहे बच्चों को देख विधायक गणेश चंद चौहान दंग रह गए। फोन पर इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।
सुबह आठ बजे भाजपा विधायक गणेश चंद्र ग्राम पंचायत जिगना के बरहा टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच गए। विद्यालय का गेट बंद मिला। गेट के बाहर छोटे बच्चे खेल रहे थे। बच्चों से जब विधायक ने शिक्षकों के बाबत पूछा तो बच्चों ने कहा कि अभी गुरुजी नहीं आए हैं। जब आएंगे गेट खुलेगा, तब हम अंदर जाएंगे। विधायक ने कहा कि सुबह 7:30 बजे प्राथमिक विद्यालय खुलना चाहिए आठ बज रहा है अभी तक कोई शिक्षक विद्यालय पर नहीं पहुंचा यह ठीक नहीं है। उन्होंने वहीं से मोबाइल पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर समय से शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही।
SHARE TO: