बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही दो सचिव सस्पेंड


बलिया । जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने मंगलवार को सीयर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार व राम किशोर को बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बित कर दिया है। अखिलेश को बांसडीह ब्लॉक मुख्यालय व रामकिशोर को बेलहरी ब्लॉक मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए इस प्रकरण में जांच का जिम्मा नगरा के बीडीओ को दिया है।

बताया जाता है कि ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में महराजी देवी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रिड़िहरापुर में तैनाती थी। जबकि ग्राम विकास अधिकारी राम किशोर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में डीआरआर उमावि अवराई खुर्द में तैनात किये गये थे। इन दोनों सचिवों की नियुक्ति शासन की मंशा बोर्ड परीक्षा 2022 को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए लगाई गयी थी। आरोप है कि दोनों सचिव अपने उत्तरदायित्वों का पालन सही तरीके से नहीं किये, जिसके चलते दोनों केंद्रों पर इंटरमीडिएट के अंग्रेजी प्रश्नपत्र का पर्चा आउट हुआ। इसमें दोनों सचिवों को दोषी करार देते हुए जिला विकास अधिकारी ने निलम्बित कर दिया है।