नकल कराने का आरोपी सहायक अध्यापक निलंबित


बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय  सरकेता पर तैनात सहायक अजीत कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। यादव पर यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता भग करने का आरोप है और  इनके खिलाफ मनियर थाने में मुकदमा भी दर्ज है बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी को आख्या के आधार पर

की है । जय जगदीश इंटर कॉलेज निपनिया में 11 अप्रैल को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान  की परीक्षा के दौरान सचल दस्ते में शामिल शिक्षक अजीत यादव ने व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र बाहर भेजकर चंदायर गांव में अपने ही नवनिर्मित  मकान में प्रश्नपत्र हल कराया था जवाब आने पर केंद्र में बोलकर काफी हल करा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।